Bank Holidays In November 2023: नवम्बर 2023 में 15 बंद रहेंगे बैंक, जल्दी से निपटा ले ये जरुरी काम, जानिए पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

अक्टूबर माह खत्म होने को आया है और अब नवम्बर की शुरुआत होने वाली है। जैसा की हम जानते है नवम्बर 2023 में त्यौहार आने वाले है ऐसे में बैंक के भी काफी सारे अवकाश रहेंगे। आप भी अपने बैंक के काम को जल्दी निपटा है ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो।

हम आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नवम्बर माह में तय की गई छुटियो की लिस्ट बताएंगे। बैंक हॉलिडे रिजर्व बैंक के आदेशानुसार भी रहता है और विशेष राज्य के हिसाब से कुछ क्षेत्रीय अवकाश भी रहते है।

नवंबर में आने वाले त्योहारों के हिसाब से बैंको की बंपर छुटिया होने वाली है। छुटियों के कारण बैंक ग्राहकों को बैंक से जुड़े काम पर असर दिखाई देगा। इसीलिए हम जो लिस्ट बताने जा रहे है उसमे बैंक हॉलिडे के बारे में पूरी जानकारी ले ले।

ताकि आप भी सही समय पर अपना काम कर लो और जिससे की बाद में आपको पछताना ना पड़े। आप भी अपने आवश्यक बैंक के काम बैंक चालु होने के समय में जाकर निपटा सकते है। आइये जानते है Bank Holidays November 2023 के बारे में विस्तार से, आप हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक जरूर जुड़े रहे।

बैंक अवकाश- नवंबर 2023 मे

हम आपको बता दे की अगले महीने यानी की नवम्बर 2023 में शनिवार और रविवार की छुट्टियों समेत कुल 16 छुट्टियां रहने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार नवंबर 2023 में बैंक का सार्वजनिक अवकाश 16 दिनों का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें   कांग्रेस का नया घोषणा पत्र जारी, 10 लाख रोजगार, 4 लाख सरकारी नौकरी, महिलाओं को 10 हजार रुपये सालाना सहित कई बड़े वादे, जानिए पूरी अपडेट

इसके साथ ही कुछ अवकाश विशेष राज्य के आधार पर भी रहेंगे। क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार द्वारा तय किए जाते है। जैसा की हम जानते है बैंक में रविवार की 4 छुटिया हर महीने रहती है इसके साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रह जाता है ऐसे में बैंक में कुल 6 दिन का अवकाश शनिवार और रविवार के तय है।

बाकी अन्य छुटिया राज्य सरकार के आदेशानुसार और भारतीय रिजर्व बैंक के आदेशानुसार हो जाती है। आइये देखते है नवम्बर 2023 में बैंक अवकाश की लिस्ट –

नवम्बर 2023 में बैंक अवकाश की लिस्ट

नवम्बर 2023 में बैंक अवकाश की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

1 नवम्बर 2023 (बुधवार)करवा चौथ/कन्नड़ राज्योत्सव/कूट
10 नवम्बर 2023 (शुक्रवार)वंगाला महोत्सव
13 नवम्बर 2023 (सोमवार)गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा
14 नवम्बर 2023 (मंगलवार)दीपावली
15 नवम्बर 2023 (बुधवार)भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/निंगोल चक्कौबा/भ्रातृद्वितीया
20 नवम्बर 2023 (सोमवार)छठ (सुबह का अर्घ्य)
23 नवम्बर 2023 (गुरूवार)सेंग कुत्सनेम/ईगासबग्वाल
27 नवम्बर 2023 (सोमवार)गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा 
30 नवम्बर 2023 (गुरुवार)कनकदास जयंती 

शनिवार और रविवार के अवकाश

11 नवम्बर 2023 (शनिवार)
25 नवम्बर 2023 (शनिवार)
5 नवम्बर 2023 (रविवार)
12 नवम्बर 2023 (रविवार)
19 नवम्बर 2023 (रविवार)
26 नवम्बर 2023 (रविवार)

बैंक के ये काम ऑनलाइन माध्यम में निपटा सकते है

जैसा की हमे पता है डिजिटली रूप से होने वाले काम हम आसानी से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम में कर सकते है। UPI से पैसे ट्रांसफर करने हो या मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग इन सब पर बैंक हॉलिडे का कोई असर नहीं पड़ता है।

ये भी पढ़ें   Rajasthan Agriculture Supervisor Exam Date: राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि नोटिस जारी, जानिए कब होगा एग्जाम

आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से ये काम कर सकते हो। आप बैंक के ऐसे काम जो ऑनलाइन माध्यम में हो जाते है उनको आप बैंक के अवकाश होने के बावजूद भी कर सकते हो।

Leave a comment

Join WhatsApp