EMRS Admit Card 2023: एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय टीचिंग व नॉन टीचिंग पोस्ट के एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से चेक करें

EMRS Admit Card 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के द्वारा हाल ही में टीचिंग व नॉन टीचिंग के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार लम्बे समय से इस भर्ती की परीक्षा तिथि जारी होने का इंतजार कर रहे है।

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भर्ती की एडमिट कार्डजारी कर दी गई है, नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल में शिक्षक, प्रिंसिपल, पीटीआई व अन्य स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा हुई है और इससे जुड़ा ऑफिसियल नोटिस जारी हुआ है। सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से इस भर्ती का परीक्षा नोटिस चेक कर सकते है।

इस आर्टिकल में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भर्ती परीक्षा तिथि व एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान की गई है साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक व डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताई गई है। विस्तृत जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

EMRS Admit Card 2023 Overview

Recruitment OrganizationNational Education Society for Tribal Students (NESTS)
Post NameTeaching and Non-Teaching Various Posts
Exam DateCheck This Article
Admit CardsFew days before exam
Vacancies10391
Job LocationAll India
Official Websiteemrs.tribal.gov.in
Join Telegram GroupTelegram Group

EMRS Exam Kab Hoga?

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे अब इस भर्ती की परीक्षा से जुड़ा नोटिस जारी किया गया है जिसमें एग्जाम डेट की जानकारी प्रदान की गई है। बता दें कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में निकली इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 16, 17, 23, व 24 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्ट में होगा व उम्मीदवार परीक्षा के 4-5 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें   Recharge Plan Validity Extended: जियो और एयरटेल की छुट्टी करने के लिए इस कम्पनी ने बढ़ाई 151 रुपए के प्लान को वेलिडिटी, अब इतने दिन चलेगा

EMRS Exam Dates 2023

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, पीटीआई, हॉस्टल वार्डन, अकाउंटेंट, जूनियर असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा की तारीख नीचे सारणी में बताई गई है-

कार्यक्रमतारीख
EMRS Various Posts Apply Last Date19 October 2023 (Extended)
EMRS Exam Date16, 17, 23, 24 December 2023

EMRS Recruitment 2023 Posts Details

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय विभिन्न पदों से सम्बंधित विस्तृत जानकारी नीचे दी गई सारणी में चेक कर सकते है-

प्रिंसिपल303PG + B.Ed + 12 Yrs. Exp.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी)2266PG + B.Ed
ट्रैन्ड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी)5660Graduate + B.Ed. + CTET Pass
अकाउंटेंट361Degree in Commerce
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट /क्लर्क75912th Pass + Typing
लैब अटेंडेंट37310th Pass
हॉस्टल वार्डन699Graduate

EMRS Recruitment 2023 Selection Process

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार रहेगी-

  • स्टेज-1:लिखित परीक्षा (ओएमआर शीट आधारित)
  • स्टेज-2: इंटरव्यू (यदि किसी पद के लिए आवश्यक है तो)
  • स्टेज-3: स्किल टेस्ट ( यदि किसी पद के लिए आवश्यक है तो)
  • स्टेज-4: दस्तावेज सत्यापन
  • स्टेज-5: चिकित्सा परिक्षण
ये भी पढ़ें   Petrol Diesel New Price: पेट्रोल डीजल के दाम हुए कम, अब इतने रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जाने पूरी खबर

How to Download EMRS Admit Card 2023

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भर्ती एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • उम्मीदवार नीचे दिए गए ईएमआरएस एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
  • आप जिस पद की तलाश कर रहे हैं उसके लिए ईएमआरएस एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार के विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • ईएमआरएस एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।

EMRS Post Wise Exam Date 2023

S. No.PostDate of Examination
1Principal16/12/2023 (Morning)
2PGT16/12/2023 (Evening)
3Hostel Warden17/12/2023(Morning)
4Junior Secretariat Assistant17/12/2023 (Evening)
5Lab Attendant23/12/2023 (Morning)
6TGT23/12/2023 (Evening)
7TGT (Misc.)24/12/2023(Morning)
8Accountant24/12/2023 (Evening)

EMRS Admit Card 2023 Quick Links

PostExam City LinkAdmit Card Link
PrincipalExam CityAdmit Card
PGTExam CityAdmit Card
TGTExam CityAdmit Card
Non-TeachingExam CityAdmit Card
Hostel WardenExam CityAdmit Card
EMRS Exam Date16-24 Dec 2023
EMRS Exam Date NoticeExam Date
EMRS Various Posts Admit Card Download Link (Soon)Admit Card

Leave a comment

Join WhatsApp