Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान में चुनाव का माहौल है ऐसे में हर राजनीतिक पार्टी अपने उम्मीदवारों सूची जारी कर रही है। अभी कांग्रेस के द्वारा अपने उम्मीदवारों की पहले 2 लिस्ट जारी की गई थी उसके बाद अब पार्टी के द्वारा तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी की गई अपने उम्मीदवारों की इस तीसरी लिस्ट में 19 नए उम्मीदवारों का एलान किया गया है इस लिस्ट को आप यहाँ से चेक कर सकते है। लिस्ट में कुछ बागी उम्मीदवारों को भी शामिल किया गया है।
कांग्रेस की इस तीसरी सूची में सरकार बचाने वाले बसपा विधायकों को टिकिट दिया गया है और इसके अलावा बीजेपी से कांग्रेस में आई शोभा रानी कुशवाहा को भी पार्टी ने घोलपुर से चुनाव में उतारा है।
कांग्रेस के द्वारा प्रथम सूची में 33 उम्मीदवार घोषित किए गए थे इसके बाद दूसरी लिस्ट जारी की गयी थी जिसमें 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। अब पार्टी के द्वारा तीसरी सूची जारी की गई जिसमें 19 नए उम्मीदवारों की घोषणा की गई। कुल मिलाकर अब तक 200 सीटों के लिए 95 उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है।
कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, सूची देखें
1. तारानगर-नरेंद्र बुडानिया
2. रतनगढ़-पूसाराम गोदारा
3. सूरजगढ़- श्रवण कुमार
4. सीकर-राजेन्द्र पारीक
5. बगरू – गंगा देवी वर्मा
6. नगर – वाजिब अली
7. धौलपुर- शोभारानी कुशवाह
करौली-लखन सिंह मीना
9. सपोटरा (एसटी) रमेश चंद मीना
10. बांदीकुई-गजराज खटाणा
11. गंगापुर-रामकेश मीना
12. देवली-उनियारा-हरीश चन्द्र मीना
13. मसूदा-राकेश पारीक
14. पचपदरा-मदन प्रजापत
15. रेवदर (एससी) – मोतीराम कोली
16. झालोद (एसटी) – हीरा लाल दरांगी
17. सहाड़ा-राजेन्द्र त्रिवेदी
18. केशोरायपाटन (एससी) – सीएल प्रेमी बैरवा
19.बारां-अटरू (एससी) – पानाचंद मेघवाल
नमस्कार दोस्तों! आप सभी का हमारी इस वेबसाइट पर स्वागत है, मेरा नाम चन्द्र शेखर है मैं इस वेबसाइट पर मुख्यतौर पर सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सिलेबस, लेटेस्ट अपडेट, सरकारी योजना, करियर इत्यादि से सम्बंधित पोस्ट लिखता हूँ।