कांग्रेस का नया घोषणा पत्र जारी, 10 लाख रोजगार, 4 लाख सरकारी नौकरी, महिलाओं को 10 हजार रुपये सालाना सहित कई बड़े वादे, जानिए पूरी अपडेट

Rajasthan Congress New Ghoshna Patra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होने वाले है ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस ने चनाव से महज 4 दिन पहले अपना नया घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें कई बड़े वादे किये गए है। कांग्रेस पार्टी ने फिर से सत्ता में आने के लिए चुनावी दाव खेला है इस घोषणा पत्र में पार्टी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा भी किया है।

कांग्रेस के इस नए घोषणा पत्र युवाओं, किसानों, महिलाओं हर वर्ग के लिए बड़े वादे किये जा रहे है। इन वादों में महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये, 10 लाख युवाओं को रोजगार व 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, चिरंजीवी योजना बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख, निजी शिक्षण संस्थाओं में 12वीं तक मुफ्त शिक्षा, 2 रुपये किलों में गोबर की खरीद, रोजगार गारंटी के दिवस में बढ़ौतरी सहित कई बड़े वादे शामिल है।

युवाओं को 10 लाख रोजगार व 4 लाख सरकारी नौकरियाँ देने का वादा

कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के लिए 10 लाख रोजगार प्रदान करने की घोषणा की है साथ ही 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा किया है। वादा किया गया है कि पंचायत स्तर पर भर्ती की योजना लाइ जायेगी। जिससे कर्मचारियों का सरकारी रिक्तियों के साथ विलय करके जमीनी स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे।

कांग्रेस पार्टी के ये बड़े वादें

  • घर की मुखिया महिलाओं को हर साल 10 हजार रुपये देने का वादा
  • चिरंजीवी योजना की राशि 50 लाख करने का वादा
  • आरटीई कानून लाकर निजी शिक्षण संस्थान में भी 12वीं तक मुफ्त शिक्षा का वादा
  • गैस सिलिंडर 400 रुपये में देने का वादा
  • गोबर 2 रुपये प्रति किलो में खरीदेंगे
  • मनरेगा व इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार को 125 दिन से बढ़ाकर 150 दिन करने का वादा
  • छोटे व्यापारियों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण देने के लिए व्यापारी ऋण योजना लाने की घोषणा।
  • सबको आवास देने व गाँव और ढाणियों को पक्की सड़क के माध्यम से जोड़ने का वादा
  • चुनावी घोषणा पत्र में एमएसपी कानून लाने का वादा भी किया गया है।

Leave a comment

Join WhatsApp