Rajasthan Safai Karmchari Salary: राजस्थान सफाई कर्मचारी को कितना वेतन मिलता है जान लीजिए, सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Safai Karmchari Salary: राजस्थान में हाल ही में नगर पालिका सफाई कर्मचारी के 24797 पदों पर बम्पर भर्ती निकली हुई है राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 मार्च से 24 मार्च 2024 तक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती की प्रक्रिया बिना परीक्षा सीधी इंटरव्यू के आधार पर रहने वाली हैं। अगर आप भी सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए पात्र है और आवेदन करने से पूर्व ये जानना चाहते है कि सफाई कर्मचारी को कितनी सैलरी मिलती हैं?

हम इस आर्टिकल में Rajasthan Safai Karmchari Salary के बारे में चर्चा करने वाले है साथ ही हम यह भी जानने वाले है कि वेतन के साथ-साथ सफाई कर्मचारी को और कौन कौनसे सरकारी फायदे मिलने वाले हैं।

Rajasthan Safai Karmchari Salary Overview

Name of the ArticleRajasthan Safai Karmchari Salary
Type of ArticleSalary Detail
CategoryLatest News
PostRajasthan Safai Karmchari
Salary DetailRead Full Article

Rajasthan Safai Karmchari Pay Matrix

जो भी उम्मीदवार राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी के तौर पर अपना करियर शुरू करना चाहते है उनको बता दें कि Rajasthan Safai Karmchari को Pay Matrix Level 1 के तहत वेतन प्रदान किया जाता है इसके साथ ही कर्मचारी को DA, HRA, TA जैसे विभिन्न प्रकार के भत्ते भी प्रदान किये जाते हैं।

ये भी पढ़ें   Soap Packing Work From Home Job: घर बैठे साबुन पैकिंग का काम करके हर महीने 25000 रूपए से भी अधिक की कमाई करें, जाने कैसे शुरू करे यह बिजनेस

Rajasthan Safai Karmchari Basic Pay

जैसा की हमने बताया राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी को पे मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत वेतन प्रदान किया जाता है पे मैट्रिक्स लेवल 1 की बात करें तो इसके लिए न्यूनतम बेसिक सैलरी 17700 रुपये निर्धारित की गई है और अधिकतम बेसिक सैलरी 56200 रुपये प्रदान की जाती हैं।

Rajasthan Safai Karmchari In Hand Salary

अब तक हमने राजस्थान सफाई कर्मचारी की बेसिक सैलरी की बात कि लेकिन In Hand Salary बेसिक सैलरी से अधिक होती है क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार के भत्ते भी शामिल किये जाते हैं। चलिए राजस्थान सफाई कर्मचारी की In Hand Salary न्यूनतम 24987/– से शुरू होकर अधिकतम 65758/- रहती हैं। In Hand Salary के बारे में हमने नीचे सारणी में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं-

BeneficiariesRajasthan Government employees
Pre-Revised Pay Band5200-20100
Grade Pay1700
Pay LevelPB-1
Initial Basic Salary17700
Maximum Basic Salary56200
HRA (House Rent Allowance)1800-3540 (8-20% of the Basic Salary)
DA (Dearness Allowance)5487–6018 (31-34% of the Basic Salary)
In Hand Salary24987 – 65758

Leave a comment

Join WhatsApp