राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में सफल हुए उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश की नई सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है। सफल उम्मीदवारों को 11 मार्च 2024 तक उपस्थिति देने के आदेश जारी किये गए है। इन चयनित अभ्यर्थियों को राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ अजमेर में उपस्थिति देनी होगी।
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में सफल हुए अभ्यार्थियों की नई सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इन अभ्यार्थियों को नियुक्ति आदेश अलग से नहीं भेजे जाएंगे, यह जानकारी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सचिन मित्तल के द्वारा दी गई।
अभ्यर्थी नियुक्ति आदेश की प्रति, एग्रीमेंट एवंशपथ पत्र के प्रपत्र राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर पूर्ति करने के बाद 11 मार्च 2024 तक राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ अजमेर में अपनी उपस्थिति देंगे। एडीजी नेबताया कि नियत दिनांक 11 मार्च तक उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिये जायेंगे।
नमस्कार दोस्तों! आप सभी का हमारी इस वेबसाइट पर स्वागत है, मेरा नाम चन्द्र शेखर है मैं इस वेबसाइट पर मुख्यतौर पर सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सिलेबस, लेटेस्ट अपडेट, सरकारी योजना, करियर इत्यादि से सम्बंधित पोस्ट लिखता हूँ।