RPF Constable Salary Per Month: रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल में करियर बनाना चाहते है तो जान लें कितनी मिलती है सैलरी और अन्य भत्ते?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

आरपीएफ यानी की रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, जो की एक रेलवे सुरक्षा फोर्स है। आरपीएफ हमारे देश के सम्मानित सुरक्षा बलों में से एक है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यात्रियों और भारतीय रेलवे की सम्पति की सुरक्षा करती है।

आरपीएफ रेल मंत्रालय के अधीन आता है। भारत में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को अपराधियों की जाँच करने, मुकदमा चलाने और गिरफ्तार करने का पूर्ण अधिकार है। आरपीएफ में कांस्टेबल के पदों पर भारतीय रेलवे द्वारा भर्ती निकाली जाती है।

इसके लिए रेलवे द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। आरपीएफ में कांस्टेबल के पदों पर भाग लेने वाले उम्मीदवारों को RPF Constable Salary और इससे जुड़ी अन्य तमाम बातो को विस्तार से जानना चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसके बारे में अवश्य जान ले। आइये जानते है आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आरपीएफ कांस्टेबल सैलेरी से लेकर अन्य सभी तमाम बातो को, आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

RPF Constable Salary Per Month

बता दे की आरपीएफ में कांस्टेबल को सैलेरी 7वें सीपीसी के अनुसार दिया जाता है। RPF Constable का मूल वेतन 21700 रुपए होता है। इस सैलेरी के साथ ही कई तरह के भत्ते और अन्य लाभ ऐड किए जाते है। उनका शुरूआती ग्रेड पे 2000 रुपए होता है। अलग अलग पद के लिए भत्ते भी अलग अलग होते है। सैलेरी स्ट्रक्चर का विवरण कुछ इस प्रकार है –

ये भी पढ़ें   D.El.ED Vs B.ED.: शिक्षक बनना चाहते हो तो जानिए डीएलएड और बीएड के बीच का अंतर, जानिए सम्पूर्ण जानकारी
डिटेल मूल वेतन का प्रतिशत क्लास ए सिटी क्लास बी सिटी क्लास सी सिटी
बेसिक पे21700 रुपए21700 रुपए21700 रुपए
महंगाई भत्ता4% of Basic868 रुपए868 रुपए868 रुपए
मकान किराया भत्ताClass A- 20% of Basic
Class B 16% of Basic
Class C- 8% of Basic
5208 रुपए3472 रुपए1734 रुपए
परिवहन भत्ता16% of Basic3600 रुपए3600 रुपए3600 रुपए
ग्रॉस सैलेरी31270 रुपए29631 रुपए27902 रुपए

आरपीएफ कांस्टेबल सैलेरी भत्ते और लाभ

आरपीएफ कांस्टेबल को कुछ सैलेरी भत्ते और लाभ भी दिए जाते है जो की कुछ इस प्रकार से है –

  • ओवरटाइम भत्ता
  • पोशाक भत्ता
  • रात्रि ड्यूटी भत्ता
  • राशन भत्ता
  • यात्रा भत्ता
  • स्वयं के मासिक योगदान से भविष्य निधि
  • ग्रेच्युटी
  • रेलवे टिकट और पास में वरीयता
  • आसान और तत्काल ऋण
  • बच्चो के लिए शैक्षिक सहायता
  • गंभीर चिकित्सा स्थितियों के लिए कवरेज और व्यय जैसी चिकित्सा सुविधा

आरपीएफ कांस्टेबल करियर ग्रोथ

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के कर्मचारियों को अनुभव के आधार पर पदोन्नत किया जाता है। अच्छे प्रदर्शन करने वाले कर्मी को हमेशा पुरस्कृत किया जाता है। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रेलवे द्वारा कर्मियों को पदोन्नित किया जाता है। आरपीएफ कांस्टेबल के प्रमोशन का क्रम कुछ इस प्रकार है-

  1. कांस्टेबल
  2. हेड कांस्टेबल
  3. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
  4. सब इंस्पेक्टर
  5. इंस्पेक्टर
ये भी पढ़ें   Free Mein B.Ed. Kaise Kare: फ्री में बीएड कोर्स करे और अपना शिक्षक बनने का सपना पूरा करें, जानिए कैसे कर सकते है फ्री बीएड कोर्स

आरपीएफ कांस्टेबल जॉब प्रोफाइल

आरपीएफ कांस्टेबल के उम्मीदवारो को हमेशा से जागरूक और सचेत रहना होता है। साल के 365 दिन और चौबीसो घंटे सुसज्जित होना पड़ता है। आरपीएफ कांस्टेबल को अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निभाना होता है। हम नीचे विस्तार से इसके बारे में बताने जा रहे है –

  • आरपीएफ कांस्टेबल का दायित्व और कर्तव्य है की रेलवे यात्रियों की सुरक्षा रखना और शान्ति बनाए रखना।
  • रेलवे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करना।
  • रेल सम्पति की सुरक्षा करना।
  • रेल यात्रा से संबंधित नियमो और कानूनों का पालन करना।
  • रेलवे सुरक्षा संबंधित मुद्दों की निगरानी करना।
  • डेटा एकत्र करना।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में RPF Constable Salary Per Month के बारे में जानकारी प्रदान की गई है, हमने रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल में करियर बनाना चाहते है तो जान लें कितनी मिलती है सैलरी और अन्य भत्ते? के बारे में जानकारी दी है। आशा करते है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें।

1 thought on “RPF Constable Salary Per Month: रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल में करियर बनाना चाहते है तो जान लें कितनी मिलती है सैलरी और अन्य भत्ते?”

Leave a comment

Join WhatsApp