स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC CPO भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। SSC CPO 2024 भर्ती के तहत कुल 4187 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। SSC CPO भर्ती के लिए आवेदन किए जा रहे है। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 रखी गई है।
इस भर्ती में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते है। यदि आप भी SSC CPO भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते है तो आप आवेदन की अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर ले। यदि आप भी आवेदन करना चाहते है या आवेदन कर चुके है तो आपको जानना यह जरुरी है की SSC CPO को कितनी सैलेरी दी जाती है।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) सीपीओ भर्ती 2024 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को CAPF में Sub Inspector (GD) और दिल्ली पुलिस में Sub Inspector (एग्जीक्यूटिव) पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। SSC CPO भर्ती के तहत नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35400 रुपए से 112400 रुपए तक हर महीने सैलेरी दी जाती है।
उम्मीदवारों को सैलेरी के आलावा अलाउंस और कई तरह के लाभ दिए जाते है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SSC CPO सैलेरी स्ट्रक्चर के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
SSC CPO Salary
- दिल्ली पुलिस में Sub Inspector (एग्जीक्यूटिव) ग्रुप सी नॉन गैजेट में ग्रेड पे 4200 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों को इन हैंड सैलेरी 35400 रुपए से 112400 रुपए तक हर महीने दिए जाएंगे।
- CAPF में Sub Inspector (GD) ग्रुप सी नॉन गैजेट में नॉन मिनिस्ट्रियल ग्रेड पे 4200 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों को इन हैंड सैलेरी 35400 रुपए से 112400 रुपए तक हर महीने दिए जाएंगे।
- बता दे की SSC CPO इन हैंड सैलेरी सभी कर्मचारियो को हर महीने दी जाने वाली एक निश्चित राशि होती है। SSC CPO पदों पर नियुक्ति लेने वाले उम्मीदवारों को बेसिक सैलेरी के रुप में लगभग 35000 रुपए दिए जाते है। इसके अलावा ग्रॉस सैलेरी के रूप में हर महीने 48000 रुपए होने की उम्मीद है।
- यदि हम SSC CPO के उम्मीदवारों को मिलने वाले बेनिफिट और अलाउंस को जोड़कर कुल मिलने वाली महीने की सैलेरी की बात करे तो यह लगभग 41000 रुपए हो सकती है।
SSC CPO Allowance
- हाउस रेंट अलाउंस
- ट्रेवेल अलाउंस
- डाइट अलाउंस
- महंगाई भत्ता
- चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस
- हॉस्टल सब्सिडी
- ड्रेस अलाउंस
- हार्डशिप अलाउंस
- स्पेशल ड्यूटी अलाउंस
- हेयर कटिंग अलाउंस
- ट्रेनिंग अलाउंस
- मेडिकल अलाउंस
- डिटेचमेंट अलाउंस
- नॉन प्रेक्टिसिंग अलाउंस
आप सभी का इस वेबसाइट पर स्वागत है, मेरा नाम पुष्कर कटारिया है मैं RJSarkariHelp.in वेबसाइट पर सरकारी योजना, करियर, लेटेस्ट जॉब्स, न्यूज़ अपडेट से सम्बंधित पोस्ट लिखता हूँ। इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है। धन्यवाद!