SSC GD Recruitment 2023: एसएससी जीडी के 26146 पदों पर 10वीं पास युवाओं के लिए बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

SSC GD Recruitment 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

SSC GD Recruitment 2023: अगर आप 10वीं पास युवा है और सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे है तो आपका इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 10वीं पास युवाओं के लिए 26146 पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चूका है। भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद देश भर के सभी 10वीं पास युवा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे।

केंद्रीय कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी जीडी भर्ती के लिए ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से नोटिफकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2023 से शुरू हो चुके है। विस्तृत विज्ञप्ति जारी होने की सूचना व आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक इस वेबसाइट पर सबसे पहले उपलब्ध करवाया गया है।

RJSarkariHelp.in वेबसाइट पर इस भर्ती से सम्बन्धित सभी महवत्पूर्ण जानकारी जैसे भर्ती का नोटिफिकेशन, आवेदन शुरुआत होने के की तारीख, अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, भर्ती की चयन प्रक्रिया, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, पात्रता, आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाई गई है।

SSC GD Recruitment 2023 Notification PDF

Good News for the Aspirants who are waiting for 10th Pass Government Jobs. The Staff Selection Commission is soon going to release Notification for various posts of CRPF-29283, BSF-19987, ITBP-4142, SSB-8273 CISF-19475 and AR-3706. The commission will invite online applications for total 26146 posts of GD.

ये भी पढ़ें   India Post Driver Recruitment 2024: डाक विभाग में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए ड्राइवर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करें आवेदन

All the interested Candidates will be able to apply online for this vacancy as soon as the online application link activates. The direct link to apply this vacancy is given below in this post. Applicants should read the official notification carefully before applying.

SSC GD Recruitment 2023 Overview

Recruiting OrganizationStaff Selection Commission SSC
Name of RecruitmentSSC GD Recruitment 2023
Name of PostGD
Number of Posts26146
Mode of ApplicationOnline
Application Start Date?24.11.2023
Last Date to Apply?31.12.2023
Exam Date20, 21, 22, 23, 24, 27, 28, 29 February and 1, 5, 6, 7, 11, 12 March 2024
How to Apply?Read Full Article
Official Websitessc.nic.in

SSC GD Recruitment 2023 Vacancies Detail

SSC के द्वारा GD के 26146 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बता दे कि अलग-अलग विभागों में लगभग 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाने वाला है। विस्तृत जानकारी आप इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते है।

ये भी पढ़ें   Lenskart Work From Home Job: लेंसकार्ट में घर बैठे काम करने का सुनहरा अवसर, जानिए वर्क फ्रॉम होम के लिए कैसे करना होगा आवेदन
ForceVacancies
Central Reserve Police Force (CRPF)3337
Border Security Force (BSF)6174
Central Industrial Security Force (CISF)11025
Sashastra Seema Bal (SSB)635
Indo-Tibetan Border Police (ITBP)3189
Assam Rifles1490
SSF296
Total26146

SSC GD Recruitment 2023 Application Fees

SSC GD Vacancy 2023 के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार निर्धारित किया गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिला व एक्स सर्वोसमैन उम्मीदवारों को आवेदन निःशुल्क रहेंगे। आवदेन शुल्क के भुगतान का मोड ऑनलाइन रहेगा।

CategoryApplication Fee
General/OBC/EWS100/-
SC/ST/PWD/FEMALE/EX SERVICE MANNIL
Fee Payment ModeOnline

SSC GD Recruitment 2023 Age Limit

SSC GD भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा निम्न प्रकार निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवार आयु सीमा की विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद यहां चेक कर सकेंगे।

Minimum Age18 Years
Maximum Age23 Years
RelaxationAge relaxation will be given to candidates of reserve categories as per the govt rule
Age CalculationAs per the notification

SSC GD Recruitment 2023 Important Dates

EventDate
Notification ReleaseReleased
Application Starts24th November 2023
Last Date to Apply28th December 2023
Exam Date20, 21, 22, 23, 24, 27, 28, 29 February and 1, 5, 6, 7, 11, 12 March 2024

SSC GD Recruitment 2023 Required Qualifications

एसएससी जीडी भर्ती 2023 के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें   RRC SER Apprentice Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में 10वीं पास के लिए 1785 पदों पर निकली नई भर्ती, यहाँ से करें आवेदन
Name of PostRequired Qualifications
GDउम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

SSC GD Recruitment 2023 Selection Process

एसएससी जीडी भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार रहेगी।

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा।
  • अब चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता व शारीरिक मापन टेस्ट होगा।
  • फिर उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन होगा
  • फिर मेडिकल टेस्ट करवाया जायेगा।

SSC GD Recruitment 2023 Exam Pattern

एसएससी जीडी परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो कंप्यूटर आधारित परीक्षा कुल 80 प्रश्नों की होगी और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। एसएससी जीडी परीक्षा में उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। साथ ही हर गलत उत्तर के लिए 1/2 नेगेटिव मार्किंग होगी।

विषय का नामप्रश्नों की सँख्याअंकपरीक्षा की अवधि
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग2040
सामान्य ज्ञान व सामान्य जागरूकता2040
गणित2040
हिन्दी/अंग्रेजी2040
कुल8016060 मिनट

SSC GD Recruitment 2023 Syllabus

विषय का नामसिलेबस
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंगAnalogies
Similarities and differences
Spatial visualization
Spatial orientation
Discrimination
Observation
Relationship concepts
Arithmetical reasoning and figural classification
Arithmetic number series
Non- verbal series
Visual memory
Coding and decoding
सामान्य ज्ञान व सामान्य जागरूकताभारत और उसके पड़ोसी देश
खेल
इतिहास
संस्कृति
भूगोल
आर्थिक दृश्य
सामान्य राजनीति
भारतीय संविधान
वैज्ञानिक अनुसंधान
सामान्य विज्ञान
गणितसंख्या प्रणाली/पद्धति
संपूर्ण संख्याओं की गणना
दशमलव और अंश और संख्या के बीच संबंध/भिन्न
मौलिक अंकगणित
प्रतिशत
अनुपात और समानुपात
औसत
ब्याज
लाभ और हानि
छूट
क्षेत्रमिति
समय और दूरी
अनुपात और समय
समय और काम
हिन्दी/अंग्रेजीपरीक्षण बंद करें
पर्यायवाची विपरीतार्थक
वाक्यांश और मुहावरे अर्थ
एक शब्द प्रतिस्थापन
स्पॉटिंग में त्रुटि
रिक्त स्थान भरें: लेख, पूर्वसर्ग आदि।
वाक्यांश प्रतिस्थापन
वर्तनी
समझबूझ कर पढ़ना
कुल90 मिनट

SSC GD Recruitment 2023 PMT, PET

प्रकारपुरूषमहिला
दौड़5 किलोमीटर 24 मिनट में1.6 किलोमीटर 8(1/2) मिनट में
सीना80 सेंटीमीटर (5 सेंटीमीटर का फुलाव)NA
श्रेणीपुरुष
(न्यूनतम कद)
महिला (न्यूनतम कद)
सामान्य, एससी और ओबीसी170 सेमी157 सेमी
अनुसूचित जनजाति162.5 सेमी150 सेमी
उत्तर-पूर्वी राज्यों से आने वाले अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार160 सेमी147.5 सेमी
उम्मीदवार उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा से हैं162.5 सेमी152.5 सेमी
गढ़वाली, कुमाऊंनी, डोगरा, मराठा श्रेणियों में आने वाले उम्मीदवार और असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर राज्यों से संबंधित उम्मीदवार 165 सेमी155 सेमी

How to Apply SSC GD Recruitment 2023

SSC GD Recruitment 2023 के लिए आवदेन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें।

  • सबसे पहले RPF Recruitment 2023 की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे ।
  • अब वेबसाइट के पेज पर Recruitments के Section में जाएं।
  • यहाँ से SSC GD Recruitment 2023 पर क्लिक करे।
  • इस भर्ती के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके डिटेल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • अब वेबसाइट में login करने के बाद आपके सामने Apply Now का लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने भर्ती का Online Application Form खुल जायेगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सारी डिटेल भरनी है और आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • अब भर्ती के आवदेन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है।
  • फिर आवदेन पत्र को फाइनल सबमिट कर लेना है।
  • Application Form को प्रिन्ट करके सुरक्षित रख लेना है।
  • इस प्रकार उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते है।

SSC GD Recruitment 2023 Quick Links

Application Starts24th November 2023
Application Ends31st December 2023
Exam Date NoticeCheck Here
Official NotificationDownload
Application LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

SSC GD Recruitment 2023 FAQs

1. एसएससी जीडी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

एसएससी जीडी भर्ती 2023 के लिए आवेदन 24 नवंबर 2023 से शुरू होंगे और उम्मीदवार 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

2. एसएससी जीडी भर्ती के लिए आयु सीमा क्या रखी गई है?

एसएससी जीडी भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष रखी गई है।

3. एसएससी जीडी भर्ती कितने पदों के लिए निकाली गई है?

एसएससी जीडी भर्ती 2023 के तहत 26146 पदों पर भर्ती निकलने वाली है।

4. एसएससी जीडी भर्ती 2023 की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

एसएससी जीडी भर्ती 2023 की आवेदन करने की Step-By-Step प्रक्रिया इस वेबसाइट पर बताई गई है।

इस आर्टिकल में SSC GD Recruitment 2023 से जुड़ी Notification PDF, Application Process, Age Limit, Application Fees, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus, FAQs की जानकारी देने का प्रयास किया गया है। इस पोस्ट से सम्बंधित अपना कोई भी प्रश्न या सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में पूछे। धन्यवाद!

Leave a comment

Join WhatsApp