पेट्रोल डीजल के दाम घट गए है। गुरूवार को तेल कम्पनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमत की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की जानकारी दी गई है और नई रेट बताई गई है। राजस्थान समेत कई राज्यो में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे है।
बता दे की राजस्थान में पेट्रोल डीजल के भाव 16 पैसे घटा है जिससे की अब पेट्रोल को प्रति लीटर कीमत 108.21 रुपए हो गई है। वही राजस्थान में डीजल 14 पैसे घटकर 93.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि मध्यप्रदेश में पेट्रोल के भाव में 52 पैसे कम हुए है जिससे की पेट्रोल की कीमत अब 109.43 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
वही मध्यप्रदेश में डीजल की कीमत में भी 46 पैसे की कमी आई है जिससे की डीजल की कीमत अब 94.65 रुपए प्रति लीटर हो गई है। उत्तरप्रदेश में पेट्रोल डीजल के भाव बढ़े है, पेट्रोल 35 पैसा बढ़ा है जिससे की अब पेट्रोल 96.71 रुपए प्रति लीटर हो गया है वही डीजल 34 पैसा बढ़ा है जिससे की अब यह 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
आइये जानते है इससे संबंधित सम्पूर्ण अपडेट। आप हमारे लेख के साथ जुड़े रहकर यह जान पाएंगे की आपके जिले में पेट्रोल डीजल की नई रेट क्या है।

जानिए आपके जिले में पेट्रोल की नई रेट
पेट्रोल की नई रेट के अनुसार प्रत्येक जिले में पेट्रोल की कीमत-
- जयपुर- 108.48 रुपए प्रति लीटर
- कोटा- 108.01 रुपए प्रति लीटर
- राजसमन्द- 108.98 रुपए प्रति लीटर
- सवाईमाधोपुर- 110.36 रुपए प्रति लीटर
- सीकर- 109.52 रुपए प्रति लीटर
- सिरोही- 110.68 रुपए प्रति लीटर
- टोंक- 108.80 रुपए प्रति लीटर
- उदयपुर- 109.27 रुपए प्रति लीटर
- प्रतापगढ़- 108.53 रुपए प्रति लीटर
- पाली- 108.68 रुपए प्रति लीटर
- नागौर- 109.07 रुपए प्रति लीटर
- करौली- 109.03 रुपए प्रति लीटर
- झुन्झुनू- 109.80 रुपए प्रति लीटर
- झालावाड़- 109.29 रुपए प्रति लीटर
- जालौर- 110.07 रुपए प्रति लीटर
- जैसलमेर- 110.74 रुपए प्रति लीटर
- हनुमानगढ़- 111.94 रुपए प्रति लीटर
- गंगानगर- 112.60 रुपए प्रति लीटर
- डूंगरपुर- 110.22 रुपए प्रति लीटर
- धौलपुर- 109.16 रुपए प्रति लीटर
- दौसा- 108.53 रुपए प्रति लीटर
- चुरू- 110.43 रुपए प्रति लीटर
- चित्तोड़गढ़- 108.25 रुपए प्रति लीटर
- बूंदी- 108.24 रुपए प्रति लीटर
- बीकानेर- 111.71 रुपए प्रति लीटर
- भीलवाड़ा- 108.66 रुपए प्रति लीटर
- भरतपुर- 108.17 रुपए प्रति लीटर
- बाड़मेर- 110.46 रुपए प्रति लीटर
- बारां- 108.14 रुपए प्रति लीटर
- बांसवाड़ा- 110.30 रुपए प्रति लीटर
- अलवर- 108.94 रुपए प्रति लीटर
- अजमेर- 108.21 रुपए प्रति लीटर
जाने आपके जिले में डीजल की नई रेट
प्रत्येक जिले में डीजल की नई रेट कुछ इस प्रकार है-
- अजमेर- 93.47 रुपए प्रति लीटर
- जयपुर- 93.72 रुपए प्रति लीटर
- चित्तोड़गढ़- 93.52 रुपए प्रति लीटर
- बारां- 93.41 रुपए प्रति लीटर
- बूंदी- 93.50 रुपए प्रति लीटर
- हनुमानगढ़- 96.85 रुपए प्रति लीटर
- जैसलमेर- 95.77 रुपए प्रति लीटर
- कोटा- 93.28 रुपए प्रति लीटर
- झालावाड़- 94.44 रुपए प्रति लीटर
- सवाईमाधोपुर- 95.40 रुपए प्रति लीटर
- सिरोही- 95.72 रुपए प्रति लीटर
- उदयपुर- 94.44 रुपए प्रति लीटर
- बाड़मेर- 95.52 रुपए प्रति लीटर
- भीलवाड़ा- 93.89 रुपए प्रति लीटर
- टोंक- 94.01 रुपए प्रति लीटर
- सीकर- 94.66 रुपए प्रति लीटर
- पाली- 93.91 रुपए प्रति लीटर
- प्रतापगढ़- 93.78 रुपए प्रति लीटर
- राजसमन्द- 94.17 रुपए प्रति लीटर
- जोधपुर- 93.82 रुपए प्रति लीटर
- करौली- 94.19 रुपए प्रति लीटर
- नागौर- 94.25 रुपए प्रति लीटर
- जालौर- 95.17 रुपए प्रति लीटर
- गंगनगर- 97.44 रुपए प्रति लीटर
- धौलपुर- 94.31 रुपए प्रति लीटर
- डूंगरपुर- 95.30 रुपए प्रति लीटर
- दौसा- 93.74 रुपए प्रति लीटर
- चुरू- 95.48 रुपए प्रति लीटर
- बीकानेर- 96.64 रुपए प्रति लीटर
- अलवर- 94.11 रुपए प्रति लीटर
- बांसवाड़ा- 95.37 रुपए प्रति लीटर
- भरतपुर- 93.53 रुपए प्रति लीटर
- झुंझुनू- 94.91 रुपए प्रति लीटर
