Bank Holidays January 2024: जनवरी 2024 में 16 दिन बन्द रहेंगे बैंक, यहाँ से देखे सरकारी छुट्टियों की लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या आप भी जानना चाहते हो की नए साल के पहले महीने मे कितने दिन की सरकारी छुट्टियां रहने वाली है और किस-किस दिन छुट्टियां रहने वाली है तो आपके लिए आज का यह आर्टिकल बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जनवरी 2024 की बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट बताने वाले है।

बैंक में रहने वाली छुट्टियां राज्य सरकार, भारत सरकार और यूनियन Territories Act of 1881 के तहत आती है। जैसा की हम जानते है भारत सरकार के द्वारा नए साल के शुरु होने से पहले ही सरकारी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है। भारत में जनवरी 2024 में कुल 16 दिन की छुट्टियां रहने वाली है।

साल के पहले माह में 26 जनवरी, त्यौहार, नेशनल हॉलिडे जैसी अनेक छूटिया आने वाली है। इस प्रकार कुल मिलाकर जनवरी माह में 16 दिनों का सरकारी अवकाश रहेगा। बैंक हॉलिडे को पहले से ही निर्धारित कर दिया जाता है और इसका शेड्यूल बना दिया जाता है।

ये भी पढ़ें   Rajasthan MLA Salary: राजस्थान के विधायक को कितनी सैलरी मिलती है? सुविधाएँ और वेतन जान कर चौंक जायेंगे

ताकि ग्राहक अवकाश के समय बैंक में न जाए। ग्राहक इन अवकाश के दिनों में बैंक विजिट नहीं कर सकेंगे। लेकिन वे मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे। बैंक में पड़ने वाली छुट्टियां हर राज्य में अलग अलग हो सकती है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक हॉलिडे को 3 केटेगरी में विभक्त किया गया है जो की निम्न है- 1. Holiday under the negotiable Instruments Act. 2. Holiday under the negotiable Instruments Act. 3. Real time Gross Settlement Holiday

जनवरी 2024 बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीखदिनअवसर
1 जनवरी सोमवार न्यूईयर
7 जनवरीरविवार
11 जनवरीगुरूवारमिशनरी डे (मिजोरम)
12 जनवरीशुक्रवार स्वामी विवेकानंद जयंती (प. बंगाल)
13 जनवरीशनिवारदूसरा शनिवार
14 जनवरीरविवार
15 जनवरी सोमवारपोंगल (तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश)
16 जनवरीमंगलवारतुसु पूजा (असम और पश्चिम बंगाल)
17 जनवरीबुधवारगुरुगोविंद सिंह जयंती
21 जनवरीरविवार
23 जनवरीमंगलवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस
25 जनवरीगुरूवारराज्य दिवस (हिमाचल प्रदेश)
26 जनवरीशुक्रवाररिपब्लिक डे
27 जनवरीशनिवारचौथा शनिवार
28 जनवरीरविवार
31 जनवरीबुधवारMe Dam Me Phi (असम)

Leave a comment

Join WhatsApp